मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों को जमकर पीटा,मुकदमा दर्ज

किशनी/मैनपुरी:(दिलनवाज)–मायके पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर पति और ससुरालीजनों को जमकर मारा पीटा इसमें आधा दर्जन घायल हो गए हमला कर रहे तीन लोगों को ग्रामीणों ने दबोच लिया और मारपीट कर पुलिस के हबाले कर दिया। पुलिस ने आधा दर्जन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर घायलों को अस्पताल भेजा है।
क्षेत्र के गांव भगौती कन्हूपुर निवासी शीला देवी पत्नी रंगलाल ने बताया की शनिवार शाम छः बजे उनके लड़का सौरभ के ससुराली जन धीर सिंह पुत्र बादशाह निवासी निवाड़ी थाना सौरिख जनपद कन्नौज व उसके साथ मोहम्मद आलम,सूरज पुत्र राजीव कुमार व पुत्र के साले रजनीश अर्जुन शादी के मझिया ओमकार पुत्र भूरे सिंह निवासी बड़ेपुर थाना किशनी अज्ञात वाहन के साथ घर में घुस आए और हाथ में पकड़े हॉकी और डंडों से हमला बोल दिया।
जिसमें लड़के सौरव, जिठानी कुसुमा देवी भतीजी चेतना बुरी तरह घायल हो गए हमला कर रहे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ना चाहा तो बह भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने मोहम्मद आलम धीर सिंह व सूरज को दबोच लिया और पुलिस को सौप दिया बही अन्य तीन युवक भाग जाने मे सफल रहे।
पुलिस ने सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। वहीं हमले में घायलों को नगर के सीएससी केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।