August 10, 2025

गली में जलभराव से लोग हो रहे परेशान

 गली में जलभराव से लोग हो रहे परेशान

भोगांव/मैनपुरी:(अजय शर्मा) जनपद मैनपुरी कस्बा भोगांव के मोहल्ला आदर्श नगर की गली में जलभराव से लोग हो रहे हैं परेशान वहीं पर देखा जाए डॉ भीमराव मैरिज होम वाली गली में भी जलभराव हो जाता है। जिससे कि लोगों को आने जाने में परेशानियां उठानी पड़ रही है। वहीं पर लोगों द्वारा मीडिया से शिकायत करते हुए बताया कि हम लोगों को जलभराव के कारण आने-जाने के लिए परेशानियां उठानी पड़ती है।

जिसमें गंदा पानी बरसात के कारण भर जाता है। आने जाने में दामोदर पाण्डेय, बीरेंद्र सिंह कश्यप, रामगोपाल शर्मा, बबलू, राहुल भारती कुँवर पाल, धर्मेंद्र गिहार,पूर्व सभासद गीतम सिंह, प्रत्यक्ष दीक्षित, कुलदीप दुबे, डॉ. आर. पी श्रीवास्तव, जयवीर कश्यप, नरेन्द्र शाक्य, रामू गिहार आदि लोगों को हो रही है।

Bureau