March 15, 2025

होली और शब ए रात के मद्देनजर थाने में पीस कमेटी मीटिंग की गई आयोजित

 होली और शब ए रात के मद्देनजर थाने में पीस कमेटी मीटिंग की गई आयोजित
  • एसपी ग्रामीण ने त्योहार पर खुराफात न करने की दी चेतावनी

बरेली/ बहेड़ी:(संवाददाता वसीम अहमद)–होली और शब ए रात के मद्देनजर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि त्यौहार में अशांति फैलाने वाले किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार होली और शब ए रात एक साथ है इसलिए दोनों त्योहारों को सभी लोग आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाएं।


रविवार को कोतवाली परिसर में हुई पीस कमेटी की मीटिंग में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि होली पर अगर कोई व्यक्ति रंग नही लगवाना चाहता है तो उसे रंग नही लगाए। उन्होंने मुस्लिमो से कहा कि होली पर बाजार बंद रहता है और उनकी अपील है कि बिना बजह घरों से बाहर न जाएं।
एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि त्योहार आपस में मिलजुलकर मनाना चाहिए। त्योहार में किसी भी तरह कि अफवाह नही फैलाना चाहिए जिससे कानून व्यवस्था खराब हो।
सीओ डॉक्टर तेजवीर सिंह ने कहा कि त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। त्योहार आपसी भाईचारे के प्रतीक होते हैं इसलिए त्योहारों पर किसी तरह की खुराफात न करें और खुशी के साथ त्योहार मनाएं।

पीस कमेटी मीटिंग में त्योहारों के मद्देनजर खुराफाती तत्वों से निपटने के लिए नगर के जिम्मेदार सम्भ्रांत लोगो ने अपने सुझाव भी दिए जिससे खुराफाती तत्वों को खुराफात फैलाने से रोका जाए ।


इसी क्रम में अपनी बात रखते हुए अक्षय मंगलम ने भड़काऊ बाते करते हुए 72 हूरों और टेररिज्म शब्दो का उपयोग करते हुए मुस्लिम समुदाय पर टिप्पणी कर दी जिसका विरोध करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि नसीम अहमद ने कहा कि हमारा शहर और यहां के लोग अमन पसंद है लेकिन कुछ लोग अपनी छोटी मानसिकता के चलते शहर के अमन को खतरे में डालना चाहते है। त्योहारों को लेकर की जाने वाली पीस कमेटी मीटिंग में हूरों और आतंकवाद का जिक्र करने वाले अपनी मानसिकता ज़ाहिर कर रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को ऐसी मानसिकता रखने वाले लोगो को चिन्हित कर पीस कमेटी की मीटिंग से दूर रखना चाहिए ताकि ऐसी मानसिकता जाहिर कर यह लोग पीस कमेटी मीटिंग की गरिमा को धूमिल ना कर सकें।

पीस कमेटी मीटिंग के इस मौके पर एसपी ग्रामीण राज कुमार अग्रवाल, एसडीएम बहेड़ी , क्षेत्र अधिकारी डॉ तेजवीर सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार व समस्त चौकी प्रभारी के साथ नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि नसीम अहमद, सीताराम दुबे, राहुल गुप्ता, ताहिर पप्पू, दिलदार अहमद, राजेश रस्तोगी, अनीस रजा, विवेक गर्ग, सुरेश गंगवार आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in