March 15, 2025

सीओ सदर की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न

 सीओ सदर की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न

हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है कस्बा जैदपुर नेता रियाज

बाराबंकी:(आज़मी रिज़वी)–बाराबंकी जनपद के जैदपुर कस्बे मे मोहल्ला छोटा इमामबाड़ा पर सीओ सदर के अध्यक्षता मे एक बैठक कस्बे के गणमान्य नागरिको के साथ आयोजित की गयी।जिसमे कानपुर सहित अन्य राज्यो मे बवाल के मद्देनजर एहतियात के तौर पर बैठक मे आपसी सौहार्द को बनाये रखने के लिए कस्बे की मस्जिद के इमाम वा आम जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी।उल्लेखनीय हो कि कानपुर की घटना एव वाट्सप ग्रुपो पर जुमा को होने वाली बन्दी की फर्जी अफवाहो पर सभी क्षेत्रो मे पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गयी है थी।

जिसके बाद कस्बे में अमन-चैन कायम रहा।बैठक मे सीओ सदर नवीन कुमार सिंह ने कहाकि आपस मे सामंजस्यता व आपसी भाईचारे को बनाये रखे।उन्होने लोगो से अपील की यदि कही पर भी सौहार्द बिगाड़ने व घटना की आशंका लगे तो इसकी जानकारी पुलिस को दे तथा किसी भी भ्रांतिगत खबरो पर ध्यान न दे।अगर कोई अशांति का जहर समाज मे घोलने का काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।इस मौके जैदपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहाकि किसी भी प्रकार की अफवाहो पर ध्यान न दे तथा मिलजुलकर रहे।

जिससे आपसी सौहार्द कायम रहे।बैठक मे जैदपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नेता रियाज अहमद ने कहाकि पूरे जनपद मे जैदपुर कस्बे का गंगा जमुनी तहजीब मे इतिहास रहा है।हमारे यहां कभी किसी तरह का कोई दंगा फसाद नही हुआ।हमारे कस्बे मे त्यौहार मिलजुल कर मनाया जाता है।इस बात पर सीओ सदर और थाना प्रभारी ने नेता रियाज के साथ ही कस्बे के लोगो की प्रशंसा की।बैठक मे कस्बा इंचार्ज रविंदर यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी वह ईदगाह इमाम सहित कस्बे के अन्य इमाम व बड़ी संख्या मे गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Bureau