ज्ञानवापी मस्जिद पर न्यायालय के फैसले को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

कासगंज। ज्ञानवापी मस्जिद पर आने वाले न्यायालय के फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मूड में नजर आ रहा। वहीं एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देश पर कासगंज जनपद की गंजडुंडवारा कोतवाली परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार भारतीय की अध्यक्षता में देर शाम सभी धर्मो के लोगो के साथ शांति समिति की बैठक हुई।
वही बैठक में आए संभ्रांत लोगों से कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार भारतीय ने अपील करते हुए कहा किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देकर शांति व्यवस्था बनाए रखें।चौक सटटी के इमाम हाफिज रईस अहमद ने बैठक में आए लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी न्यायालय का फैसला आएगा हम उसका स्वागत करेंगे और आपस में भाईचारा बनाए रखेंगे।
वही कोतवाल अनूप कुमार भारतीय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कोई भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना करें अगर कोई भी अराजक तत्व माहौल बिगड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएंगी। इस दौरान हाफिज रईस अहमद जिला पंचायत सदस्य आराम सिंह शाक्य, अरुण चौहान, शाहिद पापुलर, जुम्मन कुरैशी, मुकेश भदौरिया, खलील खान, जावेद प्रधान, गुफरान खान, संजय मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।