आगामी त्योहार ईदुलजुहा,श्रावण मास के मद्देनजर हुई पीस कमेटी के बैठक

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–आगामी बकरीद एवं श्रावण मास के त्योहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी बिसवां पी एल मौर्य की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह अजेय ने मौलानाओं तथा मंदिर के पुजारियों से संवाद स्थापित कर त्योहार के दौरान होने वाली समस्याएं सुनी और शासन के दिशा निर्देशों से उन्हें अवगत कराया और त्योहारों को आपसी सामंजस्य और प्रेम भावना से मनाने की अपील की इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने पुलिस तथा अन्य सभी विभाग के अधिकारियों से त्योहारों को गम्भीरता से लेते हुए बिजली पानी सड़क तथा सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह मौलाना जावेद, डॉ शाहिद इकबाल, मौलाना अनवार, पूर्व चेयरमैन अब्दुल अतीक,पंडित अजय मिश्र, के अलावा मंदिरों के पुजारी एवं मस्जिदों के इमाम और मौलाना उपस्थित रहे।