September 19, 2025
Breaking

मोहर्रम को देखते हुये हुई पीस कमेटी की बैठक

 मोहर्रम को देखते हुये हुई पीस कमेटी की बैठक

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)– आगामी 31 जुलाई से शुरू होने वाले मोहर्रम के त्यौहार को ध्यान में रखते हुये सदरपुर थाना क्षेत्र के सभी गांवों के ताजियादारों की बैठक क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित की गयी जिसमें क्षेत्र के तमाम गांवों के ताजियादारों के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि आप सभी परम्परागत तरीके से त्यौहार मनायें।बिना अनुमति कोई नयी परम्परा न डालें। ताजिया या जुलूस का जो पूर्व निर्धारित रास्ता है उसी से होकर निकालें।बहुत ज्यादा शोर शराबा न करें। सभी त्यौहार हंसी खुशी और आपसी सद्भाव व भाई चारे का संदेश देते हैं।कोई ऐसा समाज अथवा धर्म विरोधी काम न करें जिससे किसी को ठेस पंहुचे तथा प्रशासन को भी हस्तक्षेप न करना पड़े।


थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने लोगों से एकजुटता के साथ आपसी भाईचारा और सादगी पूर्ण वातावरण में मोहर्रम का त्यौहार मनाने की अपील की।उन्होंने क्षेत्र के उपस्थित ताजियादारों से त्यौहार मनाने के बीच आने वाली समस्याओं एवं अड़चनों की भी जानकारियां प्राप्त कीं तथा जांच कराकर समय से पूर्व अड़चनों का समाधान कराने का पूरा आश्वासन दिया। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित थे।

Bureau