एलाऊ में आयोजित हुई पीस कमेंटी बैठक

एलाऊ /मैनपुरी:– गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ साथ धर्मगुरुओ ने भी भाग लिया। थाना प्रभारी सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर रहे, अफवाहों पर कतई ध्यान न दे। अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस उन पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएगी। छोटी छोटी घटनाओ की सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिससे किसी भी तरह का कोई बड़ा विवाद उत्पन्न न हो सके। सार्वजनिक स्थान पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नही किया जाएगा।
बिना अनुमति के कोई भी शोभायात्रा एवं जुलूस नही निकाला जाएगा। सोशल मीडिया पर अवांछनीय एवं उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें और बहकाबे में आकर कोई गलत कृत्य न करें। सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत ही सोच समझ कर करे। और अराजकता फैलाने वालों को पुलिस चिन्हित कर रही है। किसी भी प्रकार की कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस मौके पर थाना प्रभारी सुनील कुमार भारद्वाज उपनिरीक्षक प्रवीन चौधरी विश्वेंद्र पूनिया जगमोहन यादव प्रधान प्रतिनिधि पहाड़पुर रविन्द्र सिंह अवधेश मिश्रा सुधीर चौहान वकील अहमद पहाड़पुर नूरी मस्जिद के इमाम अब्दुल साजिद इत्यादि दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।