March 15, 2025

जिला चिकित्सालय मे पैथोलॉजी विभाग की बड़ी लापरवाही मरीजो के साथ कर रहे है खिलबाड़

 जिला चिकित्सालय मे पैथोलॉजी विभाग की बड़ी लापरवाही मरीजो के साथ कर रहे है खिलबाड़

पैथोलोजी लैब ने बना दी गलत ब्लड ग्रुप रिपोर्ट ओ पोजिटिव की जगह थमा दी ए पोजिटिव की रिपोर्ट

व्लड बैक की सतर्कता से हुआ लापरवाही का खुलासा

व्लड बैक के कर्मचारी अगर नही दिखाते सतर्कता तो हो सकता था बड़ा हादसा

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–बता दे की राजकुमार शर्मा निवासी बांसी के पिता का एक पैर फैक्चर हो गया जिससे उन्होंने अपने पिता जगमोहन शर्मा उम्र लगभग 73 वर्ष को जिगरा जिला चिकित्सालय में भर्ती किया डॉक्टरों ने जगमोहन शर्मा को खून की कमी बताई जिसके बाद उनका पुत्र अपने पिता का ब्लड सैंपल लेकर जिला चिकित्सालय में स्थित पैथोलॉजी लैब पहुंच गया जहां पर पैथोलॉजी लैब की बड़ी लापरवाही देखने को मिली लापरवाही से ब्लड की रिपोर्ट बनाते हुए पैथोलॉजी ने गलत रिपोर्ट बना दी जहां बुजुर्गों का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव था तो वही उसकी ए पॉजिटिव की रिपोर्ट उसके हाथ में थमा दी उसके बाद जब वह ब्लड बैंक पहुंचा तो ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए ब्लड की दोबारा जांच की जिसमें राजकुमार शर्मा ने पाया कि उसके पिता की गलत रिपोर्ट बनाकर उसके हाथ में थमा दी उसके बाद ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने राजकुमार शर्मा से दोबारा अपने पिता का सैंपल लाने के लिए कहा तब राजकुमार शर्मा अपने पिता का द्वारा सैंपल लाया उसके बाद ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने पाया कि यह रिपोर्ट तो वाकई में गलत बना दी गई है राजकुमार शर्मा के पिता जगमोहन शर्मा का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है जबकि उसको ए पॉजिटिव की रिपोर्ट थमा दी गई यह एक बड़ी लापरवाही जिला चिकित्सालय में स्थित पैथोलॉजी लैब की देखने को मिली अगर ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने सतर्कता ना दिखाई होती तो कोई बड़ी जनहानि भी हो सकती थी ऐसे में सवाल ये उठता है कि जिम्मेदार कौन होता

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in