ट्रैन मे चारजिंग पर लगे मोबाइल फोन की बैटरी फटने से कई यात्री घायल

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी
ट्रैन मे चारजिंग पर लगे मोबाइल फोन की बैटरी फटने से कई यात्री घायल बड़ा हादसा टला घायलों ने चैनपुलिग कर कुदकर बचाई जान झांसी से ललितपुर आ रहें एक यात्री ने सुनाई आपबीती अचानक मोबाइल की बैटरी फटने से ललितपुर निवासी एक युवक भी हुआ घायल ललितपुर चिला चिकित्सालय मे चल रहा है इलाज बताया जा रहा है कि किसी यात्री का मोबाइल फटने से घटित हुई घटना वही घटना वसई रेलवे स्टेशन की बताई जा रही।