September 19, 2025
Breaking

खादर क्षेत्र में मगरमच्छ के आधा दर्जन बच्चे मिलने से ग्रामीणों में दहशत

 खादर क्षेत्र में मगरमच्छ के आधा दर्जन बच्चे मिलने से ग्रामीणों में दहशत

मुज़फ्फरनगर:–मुजफ्फरनगर में पुरकाजी खादर क्षेत्र में शुक्रवार को एक मगरमच्छ और उसके आधा दर्जन से अधिक बच्चे मिलने से ग्रामीणों के बीच दहशत फैल गई। मगरमच्छ तो नाले में चला गया, जबकि उसके बच्चों को वन विभाग ने जंगल के प्राकृतिक क्षेत्र में छोड़ दिया।वन विभाग के रेंजर कुलदीप सिंह ने बताया कि खादर क्षेत्र के गांव भदोला, रजगल्लापुर, फरखपुर के जंगल में किसी मादा मगरमच्छ ने बच्चों के अंडे दबा रखे थे। शुक्रवार को मगरमच्छ जंगल में बने बरसाती नाले से बाहर आया, जिस देखकर ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ के अंडे टूट जाने से उसके बच्चे बाहर आ गए थे। शोर होने पर मगरमच्छ वापस नाले में चला गया था।

कुलदीप सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर बच्चों को जंगल के प्राकृतिक क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि तब से मगरमच्छ नाले में कई बार दिख चुका है, जिसे लेकर आबादी क्षेत्र में दहशत फैली हुई है।

Bureau