आदम खोर चीते की दस्तक से लोगो मे दहशत

शमशाबाद/फर्रूखाबाद:(विशाल शर्मा)– शमसाबाद क्षेत्र में आदम खोर चीते की दस्तक से लोगो मे दहशत उधर मनरेगा का कार्य करने वाले मजदूरों ने चीते को देखकर खुद को कोठरी में बंद कर के बचाया शोरगुल की आवाज पर चीता मक्के के खेत से हुआ रफूचक्कर सूचना पर बन धिकारियो ने कांबिंग की काम्बिंग के दौरान बन अधिकारी ने कहा पग चिन्ह चीते के नही बल्कि किसी दूसरे जंगली जानवर के हैं जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नीवलपुर में आजकल जंगली खूंखार जानवरों का आतंक बना हुआ है जंगली खूंखार जानवर चीते की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
वन विभाग की टीम को फोन द्वारा सूचना दी गई मौके पर पहुंची टीम चीते की तलाश में कांबिंग कर रही रही मालूम रहे पिछले माह कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अताईपुर में आदमखोर चीते ने एक पर हमला किया था इसके बाद इसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरियार में एक आम के बाग में आम के पेड़ पर बैठा देखा गया था वन विभाग की टीम द्वारा काफी खोजबीन की थी। लेकिन सफलता नहीं मिली थी। इस घटना के बाद शनिबार को थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम नीवलपुर में खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को चीते के दिखाई देने पर दहशत फैल गई। ग्रामीणों का दावा है आदमखोर चीता है ।
जिसे गांव के कई लोगों ने देखा । जब तक वन विभाग की टीम गांव पहुंचती तब तक आदमखोर चीता वहां से कहीं गायब हो गया। गांव में चीते के आने की खबर मिलते ही लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। ग्रामीणों की मांग है की चीते को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। जिससे निजात मिल सके। खैर जो भी हो वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी थी और क्षेत्र में कांबिंग करती रही । वन विभाग के रेंजर अरुण कुमार अवस्थी ने बताया पंजे के निशान का नमूना भेज दिया गया है । पंजे के निशान आदमखोर के प्रतीत हो रहे हैं ।
पिंजरा मगांया जाएगा, जल्द से जल्द इस जंगली जानवर को पकड़ने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने की बात कही है। थाना क्षेत्र के गांव नीवलपुर के पास एक ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर जंगली जानवर के आने की सूचना के बाद दहसत में है।