पंचायती राज मंत्री ने मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की ली समीक्षा बैठक

जनपद में गोल्डन कार्ड बनाने की स्थिति में लाएं सुधार – दयाशंकर मिश्र दयालु
मैनपुरी:(दिलनवाज)–देश, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार मिशन अन्त्योदय के तहत समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति का सर्वागींण विकास करने के लिए संकल्पित – रामनरेश अग्निहौत्री
मैनपुरी- पंचायती राज मंत्री ने मा. मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के उपरांत कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय लक्ष्य की पूर्ति, संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए मेहनत की है, जिसका नतीजा है कि जनपद में अधिकांश योजनाओं की प्रगति संतोषजनक है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि, पदाधिकारियों से संवाद के दौरान संज्ञान में आया कि जनपद के अधिकारियों द्वारा पदीय दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक किया जा रहा है लेकिन तहसील, ब्लॉक स्तरीय कार्मिकों, विशेष का कुछ लेेखपाल, सचिव, राजस्व निरीक्षक की शिकायतें मिली है, अभी भी कुछ पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, ग्रामीण, शौचालय योजना, वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांग पेंशन का लाभ पाने से वंचित है, कुछ पात्र व्यक्तियों के पास राशन कार्ड भी नहीं है, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड की प्रगति भी ठीक नहीं है, संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान दें और उक्त योजनाओं में प्रगति सुधारें, कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की जन कल्याणकारी योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आदेशित करते हुये कहा कि सांड़ के बधियाकरण की व्यवस्था की जाये, निराश्रित गोवंश से किसानों को राहत दिलाने हेतु स्थायी कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाये।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र दयालु ने समीक्षा के उपरांत मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जनपद में गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति सुधारी जाए, जिन लोगों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं, उन्हें कुछ इंपैनल्ड चिकित्सालयों में स्वास्थ सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही हैं, एसी शिकायतें मिली है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाए यदि इंपैनल्ड चिकित्सालय द्वारा गोल्डन कार्ड धारकों को स्वास्थ सेवाएं प्रदान न की जाएं, तो उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर निकाय से कहा कि नगरीय क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, अधिशाषी अधिकारी अपने-अपने नगर निकाय कि मलिन बस्तियों का भ्रमण, सफाई व्यवस्था, मूल-भूत सुविधाओं का फीडबैक लें, अध्यक्ष नगर निकाय भी मलिन बस्तियों का भ्रमण कर व्यवस्था देखें। राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही ने कहा कि जनपद में संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक प्रकार से किया जा रहा है, भ्रमण के दौरान जन-संवाद, पदाधिकारियों से वार्ता करने पर फीडबैक मिला है कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक आसानी से पहुंच रहा है। उन्होने कहा कि अभी भी जो लोग विकास की मुख्य दौड़ में शामिल नहीं है, उन तक तत्काल योजनाओं का लाभ बिना किसी भेद-भाव के पहुंचे ताकि वह भी विकास की मुख्यधारा से जुड़कर सम्मान के साथ जीवन-यापन कर सकें।
विधायक भोगांव, पूर्व मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के मुखिया के निर्देश पर प्रदेश के प्रत्येक जिले में 01 केबिनेट मंत्री, 01 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं 01 राज्य मंत्री की टीम भ्रमण कर संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक ले रही है, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव-गांव भ्रमण कर योजना का लाभ पा रहे लाभार्थियों से फीडबैक लिया जा रहा है। उन्होने कहा कि देश, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार मिशन अन्त्योदय के तहत समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति का सर्वागींण विकास करने के लिए संकल्पित है, गरीब व्यक्ति को योजना का लाभ देकर उसे भी विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जा रहा है, प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्रत्येक राशन कार्ड धारक को माह में 02 बार निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।
मंत्री समूह ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, शहरी की समीक्षा के दौरान पाया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में ग्रामीण आवास योजना में 743 लाभार्थियों को लाभांवित किया गया जबकि मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 33 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 11219 लाभांवित को लाभांवित किया गया, सभी आवास पूर्ण हो चुके हैं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना में 17979 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 8618 पात्रों को शासन स्तर से लाभांवित किया जा चुका है, जिसमें श्रेणी-01 के 3182, श्रेणी-02 के 3032, श्रेणी-03 के 1297, श्रेणी-04 के 3392, श्रेणी-05 के 327 एवं श्रेणी-06 के 118 लाभार्थी शामिल है। इस पर उन्होने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या योजना का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि यह योजना बालिकाओं की समृद्धि के लिए संचालित है, इसके लिए इसका लाभ प्रत्येक बालिका को मिले, जानकारी के आभाव में कोई बालिका इन योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे।
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने मंत्री समूह को आश्वस्त करते हुये कहा कि उनके द्वारा बतायी गयी कमियों को शत-प्रतिशत दूर करने का प्रयास किया जायेगा, शौचालय, आवास योजना का लाभ पाने से वंचित व्यक्तियों का सत्यापन कराकर सूची तैयार करायी जायेगी और उन्हें लाभान्वित भी कराया जायेगा, राशन कार्ड धारकों के सत्यापन की प्रक्रिया संचालित है, सत्यापन के दौरान अपात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड काटे जायेंगे और अवशेष पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड प्राथमिकता पर बनाये जायेंगे। उन्होने बताया कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के सम्मलित प्रयासों, जन प्रतिनिधियों के सहयोग से जनपद विकास कार्यक्रमों में प्रदेश में 05 वें स्थान पर है, अन्य सरकारी योजनाओं में जनपद का प्रदेश में टॉप-10 में स्थान है, जन-शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापरक निस्तारण में जनपद गत माह प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।