पंचायती राज मंत्री, राज्यमंत्री, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, राज्यमंत्री कारागार ने भोगांव स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

मैनपुरी:(दिलनवाज)- पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चैधरी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र दयालु, राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोगांव के प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं, मरीजों के संग बेहतर व्यवहार किया जाए, जिन मरीजों की जांच की आवश्यकता है, उन्हें निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, स्वास्थ्य केन्द्र पर पयार्प्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध रहें, स्वास्थ्यकमीर्, चिकित्सक समय से उपस्थित हों, संस्थागत प्रसव के उपरांत प्रसूता को तत्काल जननी सुरक्षा योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाये और उसे एम्बुलेंस-102 से घर तक भिजवाया जाये, नवजात शिशु की नियमित देखभाल हो, उसे सभी टीके समय से लगें, सुनिश्चित किया जाये। मंत्रीगणों ने जननी सुरक्षा योजना की जानकारी करने पर पाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगांव में संस्थागत प्रसव के लक्ष्य 2029 के सापेक्ष अब तक 424 संस्थागत प्रसव हो चुके हैं, सभी प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा चुका है, परिवार नियोजन के अंतगर्त पुरुष नसबंदी के लक्ष्य 01 के सापेक्ष 02 की पूतिर् की जा चुकी है जबकि महिला नसबंदी में 188 लक्ष्य के सापेक्ष 11 की पूतिर् हुई है, नियमित टीकाकरण में 0 से 1 वषर् के बच्चों के टीकाकरण के वाषिर्क लक्ष्य 6688 के सापेक्ष 1725 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है, टी.टी. 10 वषर् के बच्चों के लक्ष्य 4680 के सापेक्ष 321 बच्चों को टी.टी. का टीका लग चुका है, ए.एन.सी. हेतु गभर्वती महिलाओं के लक्ष्य 8047 के सापेक्ष 2382 की पूतिर् की जा चुकी है।
मंत्रीगणों ने पुरुष वाडर् में भतीर् सत्यपाल, प्रदीप कुमार, राजू, भगवान सिंह, महेश चन्द्र, महिला वाडर् में भतीर् मिथलेश, गुड्डी देवी से संवाद कर प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेने पर भतीर् मरीजों ने कहा कि उन्हें चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार दिया जा रहा है, सभी दवायें स्वास्थ्य केंद्र से ही मिल रही हैं। उन्होंने नेत्र रोग विभाग के निरीक्षण के दौरान पाया कि आज 07 व्यक्तियों की आंखों का परीक्षण किया गया है और उन्हें आवश्यकता अनुसार चश्मे उपलब्ध कराए गए हैं, मोतियाबिंद आदि बीमारियों से ग्रसित मरीजों को जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है, जानकारी करने पर पाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लम्बे समय से नेत्र रोग विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं है, दवा वितरण कक्ष के निरीक्षण के दौरान पाया कि स्वास्थ्य केंद्र पर 128 दवाएं पयार्प्त मात्रा में उपलब्ध हैं, मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र से ही दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं किसी भी मरीज को बाजार से दवा नहीं लिखी जा रही है।
उन्होंने 941.26 लाख की लागत से निमिर्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगांव का निरीक्षण करते हुए कायर्दायी संस्था निमार्ण निगम के परियोजना प्रबन्धक को निदर्ेशित करते हुए कहा कि निमार्ण कायर् लगभग पूणर् हो चुका है, इसे तत्काल सम्बन्धित विभाग को हैंडओवर करें ताकि छात्रों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर पाया कि इस परियोजना पर सितंबर 2015 में कायर् प्रारंभ हुआ, परिसर में 12 क्लास रूम के अलावा एकेडमिक ब्लॉक तीन मंजिला, 04 वकर्शॉप, टाइप-1 के 02 एवं टाइप-3 के 01 आवास, बॉन्ड्रीवाॅल, ओवरहेड टैंक, ट्यूबवेल, सड़क विकास का कायर् पूणर् हो चुका है। आईटीआई में 12 ट्रेड संचालित होंगी, शासन स्तर से स्टाफ की भी स्वीकृति मिल चुकी है, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 520 सीट है, जिसमें से 388 छात्रों को प्रति वषर् प्रवेश मिलेगा।
मंत्री समूह के सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोगांव, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में वृक्षारोपण जन आदांेलन अभियान के तहत वृक्ष रोपित किये। निरीक्षण के दौरान विधायक भोगांव, पूवर् मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.पी. सिंह, उप जिलाधिकारी भोगांव कुलदेव, प्र. चिकित्साधिकारी डा. शम्भू सिंह, जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान, ब्लाॅक प्रमुख जागीर मनेष चैहान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया, पूवर् जिला अध्यक्ष अरविंद तोमर आदि उपस्थित रहे।