March 15, 2025

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत की आवाम से माफी मांगें

 पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत की आवाम से माफी मांगें

बरेली/उत्तर प्रदेश/संवाददाता वसीम अहमद:–ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मीडिया को एक बयान जारी करते हुए कहा कि 4 मई 2023 को एक इंटरनेशनल कांफ्रेंस सम्पन्न होने जा रही है जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं, गत दिनों बिलावल भुट्टो ने यूएनओ में एक भाषण दिया था जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ बहुत ज़हर उगला था, साथ ही जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया था साथ ही पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को जायज ठहराया था। मौलाना ने कहा इस पर हमारा ये कहना है की उनकी ये सारी बातें ग़लत बयानी पर आधारित है और हकीकत के खिलाफ है, दिन के उजाले में सूरज को इंकार करने वाली बातें हैं वो भारत आने से पहले यूएनओ की सभा में भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किये जाने के भाषण पर भारत की आवाम से माफी मांगों।

मौलाना ने आगे कहा कि अगर बिलावल भुट्टो भारत आने से पहले माफ़ी नहीं मांगते हैं तो उनको भारत में घुसने नहीं दिया जाएगा, उनका हर जगह और हर स्तर पर मुस्लिम जमात के कार्यकर्ता विरोध करेंगे, उनको भारत में कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा।

मौलाना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अटूट अंग है, वो कल भी हमारा हिस्सा था और आज भी हमारे देश का अटूट हिस्सा है, इस पर कहीं भी और किसी भी सूरत में हम समझौता करने के लिए तैयार नहीं है। गुलाम कश्मीर जो पाकिस्तान में है वो भी भविष्य में बहुत जल्द भारत का हिस्सा होगा , गुलाम कश्मीर की आवाम रोजाना पाकिस्तानी हूकुमरा के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है, वहां की आवाम भारत के साथ मिलना चाहती है भारत की तरक्की को देखकर उनकी ख्वाहिश है की हम भारत का अंग बन जाएं मगर उनकी आवाज को ताकत के जोर पर दबाया और कुचला जा रहा है, गुलाम कश्मीर में हालात बहुत खराब है आर्थिक तंगी और भुखमरी का शिकार है, पाकिस्तानी हुकूमत का कंट्रोल एक तरह से खत्म हो चुका है। इन तमाम सूरत-ए-हाल के बावजूद पाकिस्तानी हुकूमरा भारत के खिलाफ विभिन्न मंचों पर ज़हर उगलने से बाज नहीं आ रहें हैं।

मौलाना शहाबुद्दीन राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया मुस्लिम जमात

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in