पहाड़ पर ब्लास्टिंग के दौरान मजदूर की दर्दनाक मौत

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जनपद महोबा के कबरई कस्बा निवासी वीरेंद्र नामक मजूदर डहर्रा गांव स्थित डीसी पहाड़ पर ब्लास्टिंग का काम कर रहा था तभी तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली से ब्लास्ट हो गया जिसकी चपेट में आकर मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पहाड़ पर काम कर रहे अन्य मजदूर आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने उसका चिकित्सीय परीक्षण करते ही उसे मृत घोषित कर दिया वहीं सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू की गई है।