August 8, 2025

सरौठ के पास स्पीड ब्रेकर पर ट्रैक्टर से गिरकर युवक की हुई दर्दनाक मौत

 सरौठ के पास स्पीड ब्रेकर पर ट्रैक्टर से गिरकर युवक की हुई दर्दनाक मौत

एटा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता हर्ष द्विवेदी)_सरौठ के पास स्पीड ब्रेकर पर ट्रैक्टर से गिरकर युवक की हुई दर्दनाक मौत।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक लगभग 20दिन पूर्व नगला लोधा अलीगढ से जनपद एटा के उवई असदनगर मजदूरी करने आया था।मौत की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।मृतक गौरव पुत्र डिप्टी सिंह निवासी नगला लोधा थाना अतरौली जिला अलीगढ़ बताया गया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in