सेंट मार्क्स स्कूल एंड कॉलेज में रानी का खिताब दिया पाहुल मिश्रा को

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–सेंट मार्क्स स्कूल एंड कॉलेज में रानी का खिताब दिया पाहुल मिश्रा को मानव विकास संस्थान व मनस्वनी के द्वारा रानी स्वरूप प्रतियोगिता में विद्यालय की रानी का खिताब जीतने वाली प्रतिभागी पाहुल मिश्रा को शील्ड व सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मनित किया गया। इस अवसर पर प्रिन्सिपसल एस एस नेथेनियल ने कहा प्रतियोगिताओं से बच्चों में निखार आता है व प्रतिभायें निकल कर आती हैं । पूर्व प्राचार्य बुन्देलखण्ड महाविद्यालय डॉ एम एस निगम व बेटी बचाओ के अध्यक्ष इंजी पी एन गुप्ता की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में सभी को पुरस्कृत किया गया। सचिव अनिल कुमार साहू ने आभार जताया ।