पीएम पर अभद्र टिप्पणी करने पर भाजपा युवा मोर्चा में आक्रोश,पाकिस्तान के विदेश मंत्री का फूंका पुतला

फतेहपूर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता बबलू सिंह)–यूपी के फतेहपुर में पाकिस्तान की विदेश मंत्री के द्वारा न्यूयॉर्क में प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी किए जाने के मामले में भाजपा युवा मोर्चा के आक्रोशित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका है।
जिले के पटेल नगर चौराहा पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्तओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला दहन किया।युवा मोर्चा के अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने कहा कि न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान पाकिस्तान की विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रेस वार्ता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करतें हुए कहा कि ओसामा बिल लादेन तो मर गया लेकिन गुजरात का क़साई अभी जिंदा है जो भारत का प्रधानमंत्री है,पाकिस्तानी विदेश मंत्री के इस अमर्यादित बयान से आक्रोशित भाजपा युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सदर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर चौराहे पर पाकिस्तान की विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया।
उन्होंने ने कहा कि विश्व़ में तेज़ गति से विकास करने वाला भारत एकलौता देश है,इसलिए पाकिस्तान जैसा भिखमंगे देश के लोग हमारे पीएम पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं।