प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी पर भाजपाइयों में आक्रोश, पाकिस्तान का पुतला फूंका

भाजपाई उतरे सड़कों पर
पाकिस्तानी बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया
झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर भद्र टिप्पणी करने पर भाजपाइयों में आक्रोश पैदा हो गया है। भाजपाइयों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बुलाबल भुट्टो का पुतला फूंका।
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के सेंकड़ो कार्यकर्ता इलाईट चौराहे पर एकत्रित हुए और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बुला बल भुट्टो द्वारा देश के प्रधान मंत्री का नाम लेकर अभद्र टिप्पणी करने पर जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूंका। उन्होंने चेतावनी दी की भारत देश के प्रधान मंत्री का अपमान नही सहा जायेगा।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष सोनी, प्रदीप सरावगी, कुसुम कुशवाहा आवास विकास, महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, सदर विधायक रवि शर्मा, सांसद अनुराग शर्मा, अमित साहू, संजीव अग्रवाल लाला, किरण राजू बुक सेलर, नरेंद्र प्रताप, प्रियांशु डे, पत्रकार रवि शर्मा, पत्रकार मुकेश वर्मा, महापौर रामतीरथ सिंहल, कविता शर्मा, चंदा शिवहरे, नीलम, आदि मौजूद रहे।