तीन दिवसीय शिक्षकों हेतु उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न हुआ

लखीमपुर खीरी/उत्तर प्रदेश:(चांद मियां)–विकास क्षेत्र ईसानगर अन्तर्गत चंद्र प्रभा इंटर कालेज मे सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कनफिडेंस प्रोजेक्ट किशोर किशोरी सशक्तिकरण हेतु समग्र शिक्षा अभियान का नवाचार द्वारा तीन दिवसीय शिक्षकों हेतु उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न हुआ उक्त प्रशिक्षण मे लिंग भेद जो आज विकसित समाज के लिए अभिशाप बना है लिंग भेद को लेकर समाज मे फैली कुरीतियों और रूढ़िवादियों पर तीनो दिन प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया बदलते हुए समाज मे आज जहाँ लड़किया अपनी मेहनत और लगन से हर क्षेत्र मे लड़कों आगे नज़र आती हैं वहीं आज भी समाज मे लड़कों और लड़कियों को लेकर सोच मानसिकता अलग अलग बनी हुई है आज समाज मे दोहरी मानसिकता अपनाई जाती है लड़कों के लिए और तथा लड़कियों के कुछ और अपनाई जाती है इसी मानसिकता को समझना और समझ कर इसे कैसे बदला जाए इस विषय चर्चा हुई तथा लड़के और लड़कियों के विकास मे आने वाली बाधाओं के कैसे दूर किया जाए इस विषय पर भी चर्चा हुई यह प्रशिक्षण श्रुति श्रीवास्तव ओम प्रकाश द्वारा दिया गया शकील खान राजेश यादव अफजल खान निकहत अजरा अर्चना वर्मा आशा रानी पाठक के जी वी बी आशीष मिश्रा के अलावा पचास से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया।