अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मैनपुरी जिले का छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन

मैनपुरी-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मैनपुरी जिले का छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन शहर के भजनानंद सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर बंसी गौरा में हुआ। इस शिविर में प्रशिक्षक विशाल गिहार द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया एवं छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के गुण भी सिखाए।
विभाग छात्रा प्रमुख अमृता गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्राओं के व्यक्तित्व को निखारने के लिए समय समय पर छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर, समर कैंप और छात्राओं को निडर साहसी बनाने के लिए मिशन साहसी का कार्यक्रम एवं विद्यार्थियों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।
छात्रा कार्यकर्ता यशिका ने बताया कि आज 47 छात्राओं शिविर में प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन एक सप्ताह तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें छात्राओं को योग, मार्शल आर्ट, मेंहदी, रंगोली, नृत्य आदि का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षको द्वारा दिया जाएगा।
इस दौरान विभाग सह प्रमुख शैलेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य विमलेश पाठक, अमित चौहान, प्रांत छात्र शक्ति कार्य संयोजक आदर्श गुप्ता, जिला संयोजक गौरव प्रताप, जिला संगठन मंत्री दिव्यांशु पचौरी, शिवेंद्र भदौरिया, श्रद्धा, साक्षी चौहान आदि उपस्थित रहे।