September 19, 2025
Breaking

जश्ने ईद मीलादुन्नबी व लंगरे मुहम्मदी का आयोजन

 जश्ने ईद मीलादुन्नबी व लंगरे मुहम्मदी का आयोजन

झासी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–पुलिया नम्बर नौ स्थित लिटिल लाईफ पब्लिक स्कूल मे हजरत मुहम्मद सलल्लाहु अलैहिवसल्लम की याद मे जश्ने ईद मीलादुन्नबी व लंगर का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर मुहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी से मुहम्मद साहब के मार्गों पर चलने की अपील की।


लंगरे मुहम्मदी के आयोजक मो नहीद मंसूरी ने बताया कि ईद-मिलादुन्नबी पैगम्बर मुहम्मद सलल्लाहु अलैहिवसल्लम के जन्म की खुशी में मनाने वाला जश्न है।जश्न ए ईद-मिलादुन्नबी अल्लाह के नबी मुहम्मद सल्लल्लाहो तआला अलैही वसल्लम की पैदाइश का महीना है । हाजी अब्दुल वहीद ने बताया कि अल्लाह तआला ने एक बहुत बड़ा इनाम हमें इस महीने में अता फ़रमाया है और वो इनाम ये है हमारे नबी हुज़ूर सल्लल्लाहो तआला अलैही वसल्लम की आमद यानी कि पैदाइश का दिन दोस्तों इसी वजह से हर साल रबीउल अव्वल को ईद मिलादुन्नबी मनाया जाता है। कारी मौलाना आज़ीज निजामी ने कहा कि नबी ए करीम सल्लल्लाहो तआला अलैही वसल्लम की आमद की खुशी में ज़्यादा से ज़्यादा नेक काम करे दुरूद ए पाक पढ़े कुरान पाक की तिलावत करें और ज़रुरत मंद की ज़्यादा से ज़्यादा मदद करे यक़ीन माने अल्लाह आपको इसका बहोत बेहतर इनाम देगा।


इस अवसर पर हाफिज अज़हर, मौलाना मुहम्मद अजीज निजामी, मौलाना हाफिज इमरान, हाफिज मुहम्मद रिजवान, हाफिज मुहम्मद अता उल्लाह , हाफिज दानिश, हाफिज सलीम, ने मुहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला व शकील कुरेशी ने मुहम्मद साहब की शान मे नात पड़ी । सूफी शकील, आरिफ खान, इम्तियाज हुसैन, नासिर सलमानी तालपुरा, आमिर खान, अब्दुल मो नहीद , मोहम्मद अली सिद्दीकी, बशारत अली , अलीम अहमद मास्टर साहब, अलीम मंसुरी, रशीद ख़ान, कदीम अहमद, राशिद मंसूरी, रहीस खान, नूरैन, हसजैन, चैना भाई, अब्दुल जाहिद, अकरम खान , श्रीमती हज्जन खैरून निशा, फरीदा परवीन,शमशाद परवीन, नाजमीन, फिरदौस, साहिबा, इल्मा फरीन, आफरीन इकरा मौजूद रहे । निजामत हाजी अब्दुल वहीद ने की आभार मो नहीद ने व्यक्त किया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in