झांसी वन विभाग द्वारा आयोजित विश्व वेटलैंड दिवस 2 फरवरी के अवसर पर आज सिमर दा बांध पर आयोजित

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–झांसी वन विभाग द्वारा आयोजित विश्व वेटलैंड दिवस 2 फरवरी के अवसर पर आज सिमर दा बांध पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता मैं मानवता के लिए एक कदम संस्था ज्ञान ज्योति निशुल्क शिक्षा केंद्र हरिजन कॉलोनी हंसारी मैं अपनी सहभागिता की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री राम प्रकाश शुक्ला चीफ अकाउंटेंट राजकुमार बाबूजी श्री महेश यादव वन दरोगा लक्ष्मण प्रसाद यादव श्री मनोज श्रीवास वनरक्षक पूजा कुशवाहा वनरक्षक कुमारी मनीषा वनरक्षक कंप्यूटर ऑपरेटर त्रिलोक कुशवाहा मानवता के लिए कदम संस्था के अध्यक्ष जगमोहन बड़ोनिया ने इस कार्यक्रम का संचालन किया संस्था से अपर्णा सेन संगीता अहिरवार मिथुन अहिरवार बॉबी अहिरवार नेहा केवट रानी काजल अहिरवार दीक्षा अहिरवार सपना बाथम शिवानी अहिरवार सपना रजक संजना अहिरवार भूमि से नैना अहिरवार रागिनी अंचल रायकवार पुष्पेंद्र नरेंद्र अभय हर्षित कनौजिया कविता अहिरवार लिटिल लाइफ स्कूल से नही दो सर मैस्कॉट स्कूल से हसन अंसारी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का आभार व्यक्त वन विभाग से चीफ अकाउंटेंट श्री राजकुमार बाबू जी ने मुख्य रूप से किया।