तहसील गरौठा में एस एस पी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

गरौठा/झांसी:(संवाददाता सुनील जैन)–आज माह के तृतीय शनिवार को तहसील गरौठा सभागार में राजेश एस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग 21, पुलिस विभाग 22, स्वास्थ्य विभाग 2, शिक्षा विभाग 1, विकास 15, अन्य 15 कुल 76 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 1 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया! तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिला स्तर के समस्त विभागों के आला अधिकारी सहित क्षितिज द्विवेदी उप जिलाधिकारी गरौठा, विवेक सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा,बंदना कुशवाह तहसीलदार गरौठा मौजूद रहे!
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के पश्चात राजेश एक्सप्रेस पुलिस अधीक्षक झांसी ने कोतवाली गरौठा का निरीक्षण किया जिसमें महिला डेस्क आइजीआरएस सहित कोतवाली परिसर मैं साफ सफाई की व्यवस्था का मुआयना किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए! कोतवाली के निरीक्षण के अवसर पर विवेक सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा, रणविजय सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गरौठा समस्त स्टाफ सहित मौजूद रहे!