August 8, 2025

मंच की कुर्सी पर बैठने को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का विरोध, हुई हाथापाई

 मंच की कुर्सी पर बैठने को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का विरोध, हुई हाथापाई

पुलिस ने हाथापाई और झड़प मामले में किया बीच बचाव

प्रधानसंघ मनिहारी के अध्यक्ष अंशू सिंह समेत अन्य ने किया विरोध

पूर्व ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्य योगेन्द्र सिंह का विरोध

प्रधानसंघ अध्यक्ष अंशू सिंह ने कहा किस हैसियत से मंच पर बैठते है पूर्व प्रमुख

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)–खबर गाजीपुर के मनिहारी ब्लॉक में विकास कार्यो को लेकर बैठक बुलाई गई थी। बैठक में ब्लॉक प्रमुख, ब्लॉक के अधिकारी और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक होनी थी। लेकिन ब्लॉक में बैठक शुरू होने से पूर्व मंच पर ब्लॉक प्रमुख मुन्नीलाल और अधिकारियों के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्य योगेंद्र सिंह बैठे थे। इसी बीच प्रधानसंघ मनिहारी के अध्यक्ष अंशू सिंह मंच पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के मंच पर बैठने को लेकर विरोध करने लगे। इस दौरान प्रधानसंघ अध्यक्ष अंशू ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख को मंच से उतरने को कहने लगे। वही उन्होंने कहा कि किस हैसियत मंच पर बैठे है। जिसको लेकर दोनों के बीच हाथा पाई होने लगी। वहीं प्रधानसंघ अध्यक्ष और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों के बीच हाथापाई और नोक झोंक होने लगी। वहीं विवाद को बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा बीच बचाव करना पड़ा। ये सभी तस्वीरे कैमरे में कैद हो गए। जिसे साफ तौर से देखा जा सकता है। बता दें कि मनिहारी बलॉक में हुए एक साल की कार्य योजना को लेकर बैठक बुलाई गई गई थी। इस दौरान मनिहार ब्लॉक के प्रधानसंघ अध्यक्ष अंशू सिंह ने कहा मनिहारी विकास खंड में एक साल के विकास कार्यों को लेकर बैठक बुलाई गई थी। बैठक के लिए कहा गया था कि बैठक में कोई प्रतिनिधि नहीं आएगा। लेकिन बैठक में पूर्व ब्लॉक प्रमुख किस हैसियत से मंच पर बैठते है इसी को लेकर विरोध था। क्षेत्रपंचयत सदस्य है तो वो भी हमलोगों के साथ नीचे की कुर्सी पर बैठे। लेकिन इनके द्वारा गाली गलौज किया जाता है। ये बीजेपी एमएलसी को पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेन्द्र सिंह कहते है कि वो क्या कर लेंगे। वही जब
पूर्व ब्लॉक प्रमुख और वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य योगेन्द्र जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख काफी सीधे है और उनके ऊपर बेवजह दबाव न बनाया जाए जिसको लेकर उनके साथ मौजूद थे। आज बेवजह दबाव बनाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in