September 19, 2025
Breaking

सुट्टा में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक झुलसा तथा तीन बकरियों की हुई मौत

 सुट्टा में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक झुलसा तथा तीन बकरियों की हुई मौत

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–आपको बता दें कि आज सुट्टा में तेज आंधी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति झुलसा तथा तीन बकरियों की हुई मौके पर मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार पुत्र हरबंस बरार निवासी ग्राम सट्टा रोज की भांति आज भी अपने खेतों पर बकरियां चराने गया था आज तेज बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिर गई जिससे सुरेश कुमार की तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई एवं अकाशी बिजली की चपेट में आने से सुरेश कुमार की हालत गंभीर हो गई जिसे लोगों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया।

Bureau