सड़क हादसे मे एक महिला की मौत तो वही दो अन्य घायल

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–बानपुर से एक शादी समारोह से लौटते समय एक ट्रक ने रौदा जिसमे महिला की मौके पर मौत हो गई तो वही महिला की बहन एवं भाई घायल हो गऐ जिन्हे एम्बुलेंस की सहायता से जिलाचिकित्सालय लाया गया जहां पर चिकित्सको ने संगीता निवासी शिवपुरी को मृत घोषित कर दिया तो वही भाई और बहन का इलाज जिला चिकित्सालय मे चल रहा है वताया जा रहा है की यह सभी बानपुर से एक शादी समारोह से कल्यानपुरा लोट रहे थे की कचरौंदा के पास एक ट्रक ने बाईक पर सबार इन भाई बहन मे टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बहन की मौत मौके पर ही हो गई तो वही 2 अन्य घायल हो गए घटना की सूचना परिजनों को जैसे ही लगी तो मानो पूरे परीबार मे कोहराम मच गया और रो रो कर बुरा हाल है।