भैंस चराने गये दो बालक मैं से एक बालक की गोविंद सागर बांध में डूबने से हुई मौत

ललितपुर उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी:–
भैंस चराने गये दो बालक मैं से एक बालक की गोविंद सागर बांध में डूबने से हुई मौत,भैंस की पूंछ पकड़कर गहरे पानी में चला गया था बालक, ललितपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोविंद सागर बांध का मामला।