दो अलग अलग सड़क हादसो मै एक की मौत मासूम बच्चा एवं दो महिलाओं सहित पांच घायल

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–पहली घटना ग्राम गोरा कछिया थाना मडावरा के निवासी अपने परिवार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर माता तोर खिरिया गाईयाघाट थाना नाराहट मंदिर पर दर्शन करने जा रहे थे कि रास्ते में मोटरसाइकिल के सामने अचानक कुत्ता आ गया जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई जिसमें 3 बर्ष की बच्ची एवं दो महिलाओं सहित एक व्यक्ति घायल हो गया जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर इनका उनका इलाज चल रहा है।
तो वहीं दूसरी घटना सदर कोतवाली अन्तरगत मसौरा बेरियल के पास बने ओवर ब्रिज पुल के पास हुई जहां पर एक केटीएम बाइक पर 2 लोग सवार तेज गति से चल रहे थे अचानक सामने ट्रक देखकर अनियंत्रित हो गए और डिवाइडर में टकरा गए जिसमें 22 वर्षीय छोटू राजा की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 18 वर्षीय सत्येंद्र राजा गंभीर रूप से घायल हैं जिन की हालत नाजुक होने पर जिला चिकित्सकों ने उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।