August 8, 2025

गुरसराय में हुए सड़क हादसे में एक की मौत पांच गंभीर रूप से घायल

 गुरसराय में हुए सड़क हादसे में एक की मौत पांच गंभीर रूप से घायल

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– गुरसराय थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मडोरी के समीप हुए सड़क हादसे में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल एवं 1 लोग की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भागचंद पुत्र मुन्नालाल सेन निवासी ककरुआ जिला ललितपुर अपनी बहन के यहां त्रयोदशी में शामिल होने के लिए ग्राम कुडरी टैक्सी से जा रहे थे तभी मडोरी गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित कार ने टैक्सी को कट मार दिया जिसके चलते टैक्सी ट्रैक्टर में जा घली । दुर्घटना होते ही टैक्सी में सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा टैक्सी में सवार व्यक्तियों को टैक्सी बाहर निकाला गया तथा एक व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा भागचंद पुत्र मुन्नालाल सेन को मृत घोषित कर दिया।


बताया जा रहा है कि टैक्सी में राज सेन ,रश्मि सेन, रितिक सेन, पूजा सेन ,रघुनंदन सेन आदि लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय में चल रहा है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in