टैक्टर पलटने से एक की मौत

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी:–
टैक्टर पलटने से एक की मौत मामला महरौनी कोतवाली अंतर्गत ग्राम कुरोरा का बताया जा रहा है बताते चलें कि ग्राम कुरौरा में हुए एक हार्बेस्टर पर मजदूरी करने बाले एक युवक की मौत टैक्टर पलटने से हो गई मृतक की उम्र 17 वर्ष के लगभग बतायी जा रही है मृतक शाजापुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है टैक्टर पर दो व्यक्ति सावर थे गेहूं की फसल में हार्वेस्टर करने के बाद अनाज को ट्राली में भरकर ले जा रहे थे कि अचानक ट्रैक्टर ट्राली का नियंत्रण खो बैठा और रोड के किनारे ट्रैक्टर पलट गया जिसकी चपेट में आने से हार्वेस्टर पर काम करने वाले युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं युवक शाजापुर जिले का निवासी बताया जा रहा है
वही है पूरी घटना ललितपुर जिले के महरौनी थाना अंतर्गत ग्राम कुरोरा की बताई जा रही है।