रोजमर्रा की जिंदगी के लिए शिवदनपुरा रोड से गुजरने के लिए कीचड़ का करना पड़ता है सामना

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–मोहल्ला सिद्धनपुरा वासी इन दिनों अपने आवागमन को लेकर बड़े परेशान हैं रोजमर्रा की जिंदगी के लिए शिवदनपुरा रोड से गुजरने के लिए कीचड़ का करना पड़ता है सामना
यह सड़क का मामला सिद्ध मंदिर से लेकर मोहल्ला मैन रोड राजाराम प्रधान के मकान तक है कीचड़ ही कीचड़
बताया जा रहा है कि जल निगम के द्वारा पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है जिसकी वजह से रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है वही रोड पर बिछी मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई है जिसकी वजह से वहां से गुजरने वाले राहगीरों स्कूली बच्चों को काफी परेशानियां हो रही है वही इसकी शिकायत जब संबंधित ठेकेदार से की गई ठेकेदार में अपने सुपरवाइजर से बात करने के लिए कहा सुपरवाइजर से बात करने पर सुपरवाइजर ने सभी शिकायत कर्ताओं को ही खरी-खोटी सुना दी और अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया जिससे छुब्ध होकर यह सभी प्रार्थी गण जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच गए और संबंधित ठेकेदार की शिकायत की और सभी मोहल्ले वासियों ने यह मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क को दुरुस्त कराया जाए जिससे आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।