March 15, 2025

अनाज से लदा ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत कई को आई चोटें

 अनाज से लदा ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत कई को आई चोटें

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–मामला ललितपुर जिले के थाना पाली क्षेत्र अंतर्गत कनपुरा घाटी पर ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा हादसे में एक व्यक्ति की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही मौत ट्रैक्टर में सवार कई अन्य घायल जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से बिरधा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया यहाँ से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है यह टैक्टर अनाज से लदा था और ललितपुर गल्ला मंडी आ रहा था तभी ट्रैक्टर अपना अनियत्रण खो बैठा और अचानक यह घटना घट गई।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in