बदायूँ में सड़क हादसे में एक की दर्द नाँक मौत ।तीन की हालत गम्भीर

- बदायूँ/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता विजय गौतम)–बदायूँ के विसौली कोतवाली क्षेत्र एम एफ हाइवे पर तेज रफ्तार कार पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जव कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इनमें से एक को बरेली रैफर कर दिया है । विसौली कोतवाली क्षेत्र के गॉव मोहम्मदपुर मई निवासी शोभित पुत्र धीरेंद्र पाराशरी . अंश पुत्र सुधा कर शर्मा . प्रियांशु पुत्र सुरेश . व अंशुल पुत्र उनेष कार में वैठ कर चन्दौसी की तरफ से आ रहे थे हाइवे पर गॉव कालूपुर के पास तेज रफ्तार कार अचानक ब्रेक लग जाने से पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताविक गाड़ी ने कई वार पल्टियाँ खाती चली गई । तेज आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और कार में फँसे युवकों को बमुश्किल वाहर निकाला ।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल अवस्था में घायलों को . अस्पताल पहुँचाया जहाँ डाँक्टरों ने शोभित को मृत घोषित कर दिया । जवकि प्रियांशु को गम्भीर हालत में बरेली रैफर कर दिया । वाकी घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है । मृतक शोमित माता पिता का इकलौता बेटा खो जाने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।