September 19, 2025
Breaking

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ कर एक बच्चे की मौत दो घायल

 हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ कर एक बच्चे की मौत दो घायल

सीतापुर:(नूरुद्दीन)– थाना सदरपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह बिजली विभाग की घोर लापरवाही ने बकरी चराने गए तीन मासूमों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमे एक मासूम की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही दो झुलसे मासूमों का महमूदाबाद अस्पताल में इलाज चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र खुरबल गांव के दक्षिण राजेश कुमार पुत्र भोला निवासी चलखुआ ताल मजरा खुरबाल के खेत में कई दिनों से 11हजार लाइन का तार बहुत नीचे लटक रहा था। जिसकी शिकायत भी बिजली विभाग को की गई मगर हर दिनों की तरह इस बार भी विभाग ने मामले का संज्ञान नही लिया और बुधवार सुबह करीब 8बजे बकरी चराने गए तीन बच्चे सलाउद्दीन पुत्र असलम उम्र 12वर्ष , गुफरान पुत्र कुरवान 9वर्ष , मुनायाफ पुत्र बकील 9वर्ष उस टूटे पड़े 11हजार लाइन की चपेट में आ गए जिससे सलाउद्दीन पुत्र असलम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही गुफरान व मुनायफ काफी झुलस गए तथा मौके पर सैकड़ो लोगो का जमाबड़ा लग गया और देखते देखते हंगामा शुरू हो गया सूचना पाकर सदरपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए ग्रामीण व क्षेत्रवासियो ने शव का पी एम करवाने से मना कर दिया और जे ई को बुलाने की मांग पर अड़ गए और मौके पर पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा भी आए सभी ने मिलकर मामले को शांत करवाया तब जाकर पुलिस ने शव को पी एम हेतु भेज दिया हालांकि यह पहली घटना नही हे क्षेत्र में लगातार बिजली विभाग की लापरवाही से जानवरो समेत कई लोगो की जाने जा चुकी है मगर बिजली विभाग अपनी कार्यशैली से बाज नही आ रहा है। और न जाने कितनी और मौतो का इंतजार कर रहा है। क्षेत्र के खुर्बल समेत अधिकांश जगहों पर हाई बोल्टेज तार नीचे लटक रहे है जिनको सही करवाने की जरूरत है।

Bureau