मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतरी

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–
मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतरी,
झांसी मानिकपुर रेलवे ट्रेक पर डिरेल हुई मालगाड़ी,
एक बोगी के पटरी से उतरने की रेलवे जीआरपी पुलिस ने की पुष्टि,
मौके पर चल रहा मरम्मत कार्य,
स्टेशनों पर रोकी गई उक्त रुट की सभी ट्रेनें,
रेलवे लाइन पर गिट्टी डालने के जा रही थी मालगाड़ी,
महोबा रेलवे जीआरपी थाना क्षेत्र के हरपालपुर रेलवे स्टेशन के पास का मामला।