April 1, 2025

एटा के थाना मारहरा क्षेत्र के गांव खकरई में दलित के घरों में दिन दहाड़े डेढ़ दर्जन हमलावरों ने किया हमला

 एटा के थाना मारहरा क्षेत्र के गांव खकरई में दलित के घरों में दिन दहाड़े डेढ़ दर्जन हमलावरों ने किया हमला

एटा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता हर्ष द्विवेदी:–

एटा के थाना मारहरा क्षेत्र के गांव खकरई में दलित के घरों में दिन दहाड़े डेढ़ दर्जन हमलावरों ने किया हमला,

पास के गांव त्रिलोकपुर के बताए जा रहे हैं हमलवार,फायरिंग और महिलाओं के साथ मारपीट की बताई जा रही है घटना,गांव में दहशत का माहौल,

सूचना के बाद घटना स्थल पर सीओ सदर सुनील त्यागी और भारी पुलिस बल मौके पर,

चार मोटरसाइकल एक मैजिक को तोड़ा, कल रात्रि की बताई जा रही है घटना,

थाना मारहरा क्षेत्र के खकराई गांव का मामला।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in