एक बार फिर जच्चा बच्चा की जीवनरक्षा करने मे सफल रही जीवनदायिनी एम्बुलेंस सेवा

बाराबंकी:(अज़मी रिजवी)-जीवनदायिनी एम्बुलेंस सेवा शुक्रवार को एक बार फिर जच्चा बच्चा की जीवनरक्षा करने मे सफल रही।मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम डुबकी की एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी।
महिला को अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में ही किलकारियां गुज उठी।जच्चा बच्चा को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया है जो दोनो स्वस्थ है।शुक्रवार को डुबकी निवासी महिला के पति राजेश कुमार ने 108 पर कॉल किया।कॉल की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव की 108 एम्बुलेंस के पायलट और ईएमटी 20 मिनट में उसके घर पहुंचकर प्रसव से कराह रही महिला को बड़ागांव अस्पताल लेकर चल दिये।रास्ते मे ही महिला का प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के बाद ईएमटी ने रास्ते मे एम्बुलेंस को रोककर महिला का सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया और एम्बुलेंस मे नन्ही परी की किलकारियां गूंज उठी।
जांच करने पर पता चला कि जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ है जिन्हें बड़ागांव सीएचसी मे भर्ती कराया गया है। ईएमटी राजकुमार एव एम्बुलेंस पायलट शिवनाथ ने बताया कि अस्पताल में मौजूद महिला चिकित्सक डॉ दिव्या के सुपुर्द कर दिया गया बच्ची व उसकी माँ सुरक्षित है।