September 19, 2025
Breaking

नवम्बर माह में एक बार फिर ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के आवेदनों के निस्तारण में अलीगढ मण्डल का जनपद कासगंज उत्तर प्रदेश में प्रथम रहा |

 नवम्बर माह में एक बार फिर ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के आवेदनों के निस्तारण में अलीगढ मण्डल का जनपद कासगंज उत्तर प्रदेश में प्रथम रहा |

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–ई-डिस्ट्रिक्ट में अलीगढ मण्डल का जनपद कासगंज को लगातार सातवीं बार यह अवसर प्राप्त हुआ है ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के सबसे अधिक निस्तारण के साथ अलीगढ मण्डल का जनपदजनपद कासगंज उत्तर प्रदेश में ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से दी जा रही सेवाओं में अब्बल रहा

  • ई डिस्ट्रिक्ट शासन की प्राथमिकता वाली योजना है जिसके माध्यम से जनसामान्य को अपने विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त होते हैं । जन सामान्य के कार्य में पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के समय से जारी करने के लिए शासन में विभिन्न स्तर से लगातार निगरानी व समीक्षा की जाती है।


ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कासगंज श्री अंसुल माहेश्वरी ने बताया कि जनपद कासगंज में माह नवम्बर 2022 में कुल 10996 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 10386 आवेदनों को निस्तारित किया जा चुका है | शेष आवेदन माह के अंतिम दिनों में प्राप्त हुए हैं जो अभी जांच प्रक्रिया में हैं। ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण में 94.45 % निस्तारण के साथ जनपद कासगंज को उत्तर प्रदेश में लगातार सातवीं बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है |

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in