March 15, 2025

एक बार फिर बसपा का हाथी – भाजपा के कमल से आगे निकलने की तैयारी में

 एक बार फिर बसपा का हाथी – भाजपा के कमल से आगे निकलने की तैयारी में

नसीम की रैली में उमड़ा जनसैलाब

  • नसीम ने कहा पिछली बार की तरह इस बार भी होगी बसपा की जीत

बरेली/बहेड़ी/संवाददाता वसीम अहमद:–चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अध्यक्ष पद की तमाम प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। मंगलवार को तमाम प्रत्याशियों ने नगर में रैली निकालकर अपनी ताकत का एहसास कराया। बसपा प्रत्याशी फौजुल अज़ीम के पति नसीम अहमद ने कहा कि पिछले चुनाव की तरह इस चुनाव में भी बसपा औऱ भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है जिसमे बसपा का हाथी भाजपा के कमल से आगे निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।


बसपा नेता नसीम अहमद ने कहा कि बसपा प्रत्याशी के अलावा कोई दूसरा प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी को नहीं हरा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पहले विकास किया था आगे भी उतनी तेजी के साथ विकास कराया जायेगा। वहीं चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नसीम अहमद ने नगर में रैली निकाल कर अपनी ताकत का एहसास कराया। रैली में मोटरसाइकिल सवार सैकड़ों लोग नसीम अहमद ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए हाथी के चिन्ह के सामने मोहर लगाने की अपील करते हुए चल रहे थे नसीम अहमद की रैली में भारी संख्या को देख विरोधी खेलो में हलचल मच गई । रैली के समापन के बाद नसीम अहमद ने कहा कि रैली में उमड़ा जन सैलाब बता रहा है कि आने वाली 13 तारीख़ को उनकी पत्नी फोज़ूल फिर ने नगर पालिका की अध्यक्ष बनने जा रही हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in