August 14, 2025

एक बार फिर गूंजी बीच रास्ते में नवजात बालिका की किलकारी

 एक बार फिर गूंजी बीच रास्ते में नवजात बालिका की किलकारी

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)–जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते एक बार फिर गूँजी बीच रास्ते में एंबुलेंस के अंदर नवजात बालिका की किलकारी एंबुलेंस चालक ने ई एमटी तथा आशा की मदद से सुरक्षित प्रसव कराकर जच्चा-बच्चा को सीएचसी शमशाबाद में भर्ती कराया जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चिलसरा में रहने वाली नाजमा पत्नी नुरल हुसैन जो गर्व काल के अंतिम दौर से गुजर रही थी गांव की आशा सरला देवी के जरिये प्रसूता को सुरक्षित प्रसब कराया जाना था ।

शनिवार की सुबह अचानक महिला को प्रसव पीड़ा हुई जिसकी सूचना आशा सरला देवी को दी गई आशा द्वारा 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को सूचना दी गयी थी सूचना के बाद जिस वक्त प्रसूता को एंबुलेंस के के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद लाया जा रहा था रोशनाबाद के निकट गुजरते समय अचानक प्रसूता को तेज प्रसव पीड़ा हुई और देखते ही देखते तड़पने लगी इस नजारे को देख आशा बहू तथा प्रसूता की बहन सीमा घबरा गई वही एंबुलेंस में ईएमटी श्याम सिंह ने एम्बुलेंस चालक वीरेंद्र सिंह ने महिला को सुरक्षित प्रसव कराया प्रसव के दौरान बालिका के जन्म लेते ही एम्बुलेंस में किलकारियां गूंजने लगी सुरक्षित प्रसव के बाद सभी ने राहत की सांस ली आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिए जच्चा बच्चा को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में भर्ती कराया गया बहन सीमा ने बताया गांव में किसी की मौत हो जाने के कारण देरी हो गई थी।

जब सुबह के वक्त एंबुलेंस के जरिए प्रसूता को लाया जा रहा था तो रास्ता अधिक खराब होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा प्रसूता की बहन ने यह भी बताया जिस वक्त एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद के गेट पर पहुंची उसी दौरान प्रसूता ने एक कन्या को जन्म दिया जबकि उपलब्ध कराई गई डिटेल के अनुसार प्रसूता ने चिलसरा शमशाबाद के मध्य रोशनाबाद के निकट 7: बज कर 45 मिनट पर बच्ची को जन्मा फिलहाल एंबुलेंस में कन्या के जन्म के बाद जच्चा बच्चा के सुरक्षित होने पर सभी ने राहत की सांस ली मालूम रहे गांव में गर्भवती महिलाओं की देखरेख का जिम्मा आशा बहू का होता है सुरक्षित प्रसव के लिए एक दिन पहले ही निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जाता है ।

लेकिन यहां तो काफी लापरवाही देखने को मिली इस लापरवाही में प्रसूता की जान को भी खतरा हों सकता था क्योंकि एन वक्त पर एंबुलेंस को बुलाया गया था सुरक्षित प्रसव होने पर सभी ने राहत की सांस लेकर कहा जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं इससे बड़ी राहत की बात और क्या हो सकती है इस तरह बीच रास्ते में एंबुलेंस में गुंजी नवजात कन्या की किलकारी।

Bureau