September 19, 2025
Breaking

सावन माह के तृतीय सोमवार को हंसमुख हनुमान गंगेश्वर महादेव मंदिर के भक्तों द्वारा 501 तुलसी का वितरण बड़ा बाजार में किया गया

 सावन माह के तृतीय सोमवार को हंसमुख हनुमान गंगेश्वर महादेव मंदिर के भक्तों द्वारा 501 तुलसी का वितरण बड़ा बाजार में किया गया

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–सावन माह के तृतीय सोमवार को किले की तलहटी स्थित हंसमुख हनुमान गंगेश्वर महादेव मंदिर के बैनर तले बड़े बाजार में मंदिर के भक्तों द्वारा तुलसी वितरण किया गया।


सावन माह के तृतीय सोमवार को हंसमुख हनुमान गंगेश्वर महादेव मंदिर के भक्तों द्वारा 501 तुलसी का वितरण बड़ा बाजार में किया गया। भक्तों ने बड़ा बाजार रामलीला मंच पहुंचकर आने जाने वाले राहगीरों दुकानदारों सभी को 501 तुलसी के पौधे वितरित किए मंदिर के आयोजक श्याम महाराज ने बताया की तुलसी वितरण का मकसद यह है हर घर में तुलसी का पवित्र वृक्ष लगाया जाए जिससे वातावरण को लाभ पहुंचे लोग तुलसी की पूजा करें और सनातन धर्म का प्रचार प्रसार हो। इस मौके पर हरेंद्र सक्सेना अरविंद सोनी भोले भज्जू यादव जुनैद खान प्रदीप साहू संजय यादव सागर सिद्ध बाबा आदि लोग मौजूद रहे।

Bureau