हाई कोर्ट के आदेश पर बमनुआ में हो रहे अवैध दुकानों के निर्माण पर प्रशासन ने लगाई रोक

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–टहरौली तहसील से सटे ग्राम बमनुआ में हो रहे अवैध दुकानों के निर्माण पर हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें ग्राम पंचायत बमनुआ की भूमि नंबर 678 पर ग्राम प्रधान तथा राजस्व विभाग की सांठगांठ से चल रहे अवैध दुकानों के निर्माण पर हाई कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार टहरौली अजय मौर्या ने मौके पर पहुंच कर अवैध निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है आपको बता दें कि गांव के ही निवासी मुमताज अली पुत्र इम्तियाज अली ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपनी याचिका दायर कर बताया था कि जन कल्याण हेतु भूमि नंबर 678 पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य कराया जाए क्योंकि तहसील क्षेत्र के मुख्यालय के पास पड़ी हुई बेस कीमती आबादी हेतु सुरक्षित जमीन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण नहीं होने से यहां के ग्रामीणों को उपचार हेतु दर-दर भटकना पड़ता है आकस्मिक स्थिति में मौके पर उपचार नहीं होने के कारण कई मरीज दम तोड़ देते हैं वही ग्राम प्रधान एवं राजस्व विभाग की सांठ गांठ से अपने निजी स्वार्थ के चलते उक्त भूमि पर अवैध दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था वहीं हाईकोर्ट ने मुमताज अली की याचिका पर संज्ञान लेते हुए अवैध दुकानों के निर्माण पर रोक लगा दी है।