राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने लगाई 02 किलोमीटर की दौड़।

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–आज राष्ट्रीयता एकता दिवस के अवसर पर जनपद झाँसी में मा.महापौर राम तीर्थ सिंघल, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. द्वारा इलाहाबाद बैंक चौराहे पर स्थित लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं हरी झण्डी दिखाकर एकता दौड़ की शुरूआत की।
जिलाधिकारी द्वारा स्वयं एकता दौड़ में प्रतिभाग करके इलाहाबाद बैंक चौराहे से मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम तक लगभग 2 किलोमीटर की दौड़ लगाकर अन्य प्रतिभागी का उत्साहवर्धन किया गया एवं जनपद वासियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता बनाये रखने का संदेश दिया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने द्वारा मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम में एकता दौड़ में प्रतिभाग करने वाले समस्त बच्चों, उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारीगण को राष्ट्रीय एकता बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी।