गंगा दशहरा पर्व पर श्रद्धालुओं ने लगाए गंगा मैया के जय कारे

शमसाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)–गंगा दशहरा पर्व पर ढाई घाट गंगा नदी पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य का लाभ कमाया गंगा मैया की पूजा अर्चना कर देश में सुख समृद्धि की कामनाये की भीषण गर्मी के दौर में समाजसेवी जनप्रतिनिधियों ने जगह-जगह स्टाल लगाकर राहगीरों को शीतल जल शरबत पिलाया स्नान के दौरान गूँजते रहे जय गंगा माँ के गगन भेदी उद्घोष आम श्रद्धालुओं का मानना था आज के ही दिन भगवान शंकर की जटाओं से गंगा मां का अवतरण हुआ था ।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को ढाई घाट पवित्र गंगा नदी पर हजारों की संख्या में आम श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए जाते हुए देखा गया गंगा दशहरा पर्व का ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आम लोगों में विशेष महत्व होता है दशहरा पर्व पर गंगा स्नान के लिए शहर से लेकर गांव तक आम श्रद्धालुओ द्वारा पूर्व से ही तैयारिया की गई थी ।
गुरुवार कि सुबह परिवार के सदस्यों द्वारा पकवान आदि बनाने के बाद गंगा स्नान के लिए रबानगी हुई ढोलक की थाप पर गंगा मैया के गीतों पर गाते बजाते जाते हुए देखा गया सुबह 8:00 बजे के करीब गंगा तट पर हजारों की संख्या में आम श्रद्धालुओं की भीड़ उमडती रही आम श्रद्धालु गंगा स्नान की व्यवस्था को देख कर खुश हुए पुलिस प्रशासन द्वारा काफी अच्छा इंतजाम किया गया था एक तरफ पुरुषों के स्नान के लिए व्यवस्थाएं की गई थी।
वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के लिए व्यवस्थाएं की गई थी दुर्घटनाओं को ध्यान में रखकर गंगा में जगह-जगह खतरे के सूचकांक लगाए गए थे साथ ही पुलिस फोर्स की मौजूदगी में गंगा स्नान किया गया थानाध्यक्ष शमशाबाद मनोज कुमार भाटी स्वयं पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं को संभाल रहे थे जिससे गंगा स्नान करने वाले लोग सुरक्षित वापस घर जा सके भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह रोड डायबर्ड किया गया था ।
आम श्रद्धालु वाहनों से गंगा स्नान के लिए आते जाते रहे जाम की समस्याओं को।लेकर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी आम श्रद्धालुओं ने बड़े पैमाने पर गंगा स्नान तथा पूजा अर्चना की वही भगवान सूर्य देव को जलार्द्धि देकर सुख समृद्धि की कामनाये की हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिये ढाई घाट शमशाबाद आवागमन करते हुए देखा गया।
शमशाबाद में दशहरा पर्व के दिन समाज सेबी जनप्रतिनिधियों द्वारा जगह-जगह स्टार लगा कर शीतल जल सर्वत पिलाया गया तो तमाम भक्तों ने गंगा तट पर आने वाले असहाय गरीब बिकलांग लोगों को भोजन पकवान कराएं साथ ही वस्त्र आदि भी दान किए गए गरीबों के चहरो पर खुशियां झलकती देखी गयी।
शमशाबाद के अलावा कस्बा फैज बाग में ग्रामीणों द्वारा आपसी सहयोग से प्राथमिक विद्यालय के सामने टेंट लगाकर आने जाने बाले लोगों को शीतल जल शरबत पिलाया भीषण गर्मी के दौर में समाज सेबी जनप्रतिनिधियों की सेबाये पाकर लोग दुआओ से नमाज रहे थे उधर शीतल जल सरबत पिलाने का दौर शाम तक चलता रहा।