March 15, 2025

चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में जनपद के विभिन्न शक्तिपीठों पर हों रहे है कार्यक्रम

 चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में जनपद के विभिन्न शक्तिपीठों पर हों रहे है कार्यक्रम

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–तुवन मंदिर पर चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस मौके पर भक्ति गीतों से भाव विभोर होकर राज्यमंत्री ने स्वयं बजाया मजीरा

जहां एक और माता रानी के गीतों पर राज्य मंत्री मजीरा बजा रहे थे तो वहीं सदर विधायक माता रानी के गीतों पर नृत्य कर श्रद्धालुओं को प्रेरित कर रहे थे

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में तुवन मंदिर प्रांगण में राज मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, एवं मंदिर के महंत श्री राम लखन दास जी की गरिमामई उपस्थिति में देवी गायक देवी जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन जिसमे सदर विधायक रामरतन कुशवाहा झूमते नजर आये तो वही राज्य मंत्री मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी मजीरा बजाते दिखाई दिये इस मौके पर सभी भक्त भक्ति में डूबे हुए नजर आए।

इस मौके पर सदर विधायक ने कहा कि चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा 29 से 30 मार्च को अष्टमी एवं श्री रामनवमी के अवसर पर मुख्य शक्तिपीठ मंदिरों में मानव मूल्यों सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन सामान्य को इससे जुड़ते हुए अखंड रामायण पाठ का आयोजन कराए जाने का निर्णय लिया गया है जिस के क्रम में विभिन्न मंदिरों पर रामायण पाठ का आयोजन कराया जाएगा

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in