September 19, 2025
Breaking

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद के समस्त पुलिस कार्यालयो, थानो में चलाया गया स्वच्छता अभियान

 आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद के समस्त पुलिस कार्यालयो, थानो में चलाया गया स्वच्छता अभियान


डीआईजी झांसी एवं एसएसपी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय झांसी में स्वच्छता अभियान में स्वंय प्रतिभाग कर अधि0/कर्म0गण को किया प्रेरित

      झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में  पुलिस उपमहानिरीक्षक  परिक्षेत्र झांसी  जोगेन्द्र कुमार एवं  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन एवं नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाइन  एवं जनपद के समस्त पुलिस कार्यालयो, थानो पर क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी गण द्वारा प्रतिभाग कर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

पुलिस उपमहानिरीक्षक  एवं  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान में कार्यालय व पुलिस लाइन में तैनात अधि0/कर्म0गण के साथ स्वंय प्रतिभाग कर अपने मातहत को स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया तथा महोदय द्वारा पुलिस लाइन, वरिष्ठ पुलिस कार्यालय में स्थित शाखाओं, पुलिस बैरक, पुलिस क्लब, आर.टी.सी. आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


  इसी क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  नैपाल सिंह,  क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन  अवनीश गौतम,  क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन  स्वेता कुमारी, प्रतिसार निरीक्षक व सभी अधि0/कर्म0गण मौजदू रहे। अभियान के दौरान कार्यालय की साफ- सफाईं की गयी एवं सभी पत्रावलियों को यथावत रखा गया, कम्प्यूटरों, टेबलों, आलमारियों तथा सभी इलेक्ट्रानिक उपकरणों की सफाई की गयी। सभी बैरकों, कूलरों एवं परिसरों के आसपास कचरे को हटाया कर प्लास्टिक कचरे, गीले कचरे व सूखे कचरे का संग्रह एवं निपटान अलग-अलग कराया गया तथा इसमें पूर्ण सवाधानी बरती गई।

Bureau