74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीआईजी/एसएसपी ने एसपी ग्रामीण के साथ यूपी – उत्तराखंड बॉर्डर पर जन चोपाल आयोजन कर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना।

बरेली/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता वसीम अहमद)– 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश – उत्तराखंड बॉर्डर पर बरेली की बहेड़ी तहसील के ग्राम सिरसा में जन चौपाल का आयोजन किया जिसमें डीआईजी/एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने एसपी ग्रामीण राज कुमार अग्रवाल के साथ ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना साथ ही उनके उचित निवारण के लिए संबंधित अधिकायों को अवशक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एसएसपी व एसपी ग्रामीण के साथ एसडीएम, सीओ, बीडीओ, व बहेड़ी कोतवाली प्रभारी श्रवण कुमार मौजूद रहे।

बरेली जिले की तहसील बहेड़ी के अंतर्राज्यीय सीमावर्ती ग्राम सिरसा में एसडीएम व सीओ बहेड़ी डॉ तेजवीर सिंह ने देर शाम एक जन चौपाल का आयोजन किया जिसमें डीआईजी/एसएसपी बरेली और एसपी ग्रामीण बरेली ने पहुंच कर लोगो की समस्याओं को सुना। ग्राम वासियों ने डीआईजी/ एसएसपी और एसपी ग्रामीण के साथ मौजूद एसडीएम बहेड़ी को बताया कि उनके गांव में काफी हद तक अपराध पर रोक लगी है लेकिन सीमावर्ती गांव होने के कारण अभी भी देसी शराब के कारोबार पर पूरी तौर से रोक नही लग पाई है साथ ही आए दिन किसानों के खेतो में आवारा पशुओं के घुस जाने से किसान बेहद परेशान रहता है उसकी फसल को भारी नुकसान पहुंचता है इन आवारा पशुओं के लिए कोई पुख्ता इंतजाम करने की मांग की जिस पर एसडीएम ने जल्द उनकी समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया।

जन चौपाल में DIG/SSP ने लोगो से बात करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए पुलिस के साथ आपको जागृत होकर काम करना पड़ेगा उन्होंने कहा की अगर आज आप लोग नशे के व्यापार पर रोक लगाने के लिए पुलिस का सहियोग नही करते हैं तो आज जो दूसरे के बच्चे नशे के आदि हो कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे है हो सकता है आपके खामोश रहने के कारण कल आपके बच्चे भी इस नशे के आदि हो जाए और तब तक बहुत देर हो जायेगी इस लिए आपको आज ही जागृत होना पड़ेगा। आगे उन्होंने कहा कि आपका गांव यूपी – उत्तराखंड सीमा पर है तो हो सकता है की यहां नशे के तस्कर भी सक्रिय हो अगर आपको ऐसा कुछ लगता है या कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देता है तो आप लोग तुरंत पुलिस प्रशासन की मदद करते हुए पुलिस को सूचित करें।
वहीं एसपी ग्रामीण राज कुमार अग्रवाल ने चौपाल में मौजूद लोगो से कहा कि आप लोगो को बहुत सजग रहना होगा यदि आपको ये पता है कि कोई व्यक्ति चरस , गांजा,या स्मैक पिता या बेचता है और आप लोग चुप रहते हैं तो आप ये समझ ले इसके दुष्प्रभाव इसके छीटे आपके परिवार पर भी पड़ेंगे हो सकता है वो लोग आपके परिवार के बच्चो को भी इसका आदि बना दें तब बहुत देर हो चुकी होगी इसलिए आप अपने परिवार को बचाने के लिए ऐसे लोगो को चिन्हित कर पुलिस को सूचित करे आपको पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। जिसके बाद लोगो ने पूरी तरह से पुलिस का सहयोग करने का वादा किया।

74 वे गणतंत्र दिवस पर आयोजित इस जन चौपाल में DIG/SSP अखिलेश चौरसिया व एसपी ग्रामीण के पहुंचने पर मौके पर लोगो ने आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया जिसके बाद स्कूल के बच्चो ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। DIG/SSP व एसपी ग्रामीण ने बच्चो के उज्वल भविष्य के लिए बच्चो को तोहफों के साथ आशीर्वाद दिया ।