March 15, 2025

हनी ट्रैप तर्ज़ पर…. महिला बनी मोहरा विधायक हुए शिकार

 हनी ट्रैप तर्ज़ पर…. महिला बनी मोहरा विधायक हुए शिकार

सपा विधायक ने सदन में जान बचाने की लगाई गुहार

सुलतानपुर। सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने सदन में अपनी और अपने परिवार की जान माल व छवि को बचाने की विधानसभा अध्यक्ष से गुहार लगाई है, जबकि अध्यक्ष ने लिखित में इसकी शिकायत करने की बात कही है।
इसौली विधानसभा से सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने सदन में आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ साजिश रची जा रही है जिसमें एक महिला को मोहरा बनाकर उन्हें बर्बाद वह बदनाम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने एक सक्रिय गिरोह बना रखा है जोकि भूमाफिया है और बड़े अपराधी भी। चरित्र हनन और राजनीतिक छवि के को धूमिल करने के लिए एक अनजान महिला द्वारा हनीर्टैप के ज़रिए मेरे और मेरे परिवार के ऊपर झूठे आरोप लगाने का षड्यंत्र चल रहा है, इसकी सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दे चुका हूं लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से गुहार लगाते हुए कहा कि पुलिस को न्यायोचित कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया जाए ,जिससे कि जो लोग इससे जुड़े हैं उनके चेहरे सामने आ सके। उन्होंने इस प्रकरण की जांच जल्द से जल्द कराने की मांग करते हुए कहा कि इसकी जांच जितनी जल्द और न्यायोचित ढंग से होगी उससे आने वाले समय में किसी और विधायक को इस तरह का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सदन के पटल पर साजिश का ऑडियो भी दे दिया है।

Bureau